संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रास्तों से कर लो दोस्ती, आसान हो जाएगी जिंदगी

चित्र
    आपने सुना होगा कल ओर आएंगे हमसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले... हर कोई किसी न किसी की जगह लेता है। कल हमसे पहले कोई यहां था और कल हमारे बाद भी यहां कोई रहेगा। क्योंकि हम कहीं थे और हम कहीं होंगे यह दोनों ही बातें कल्पनाओं की हैं। असल में माजरा बस उस समय का है जो अभी आपके पास है। हम हमेशा मंजिल के उत्साह और उल्लास की कल्पनाओं में रास्तों के आनंद को भूला देते हैं,   जबकि असली जिंदगी तो रास्तों में ही है। यहां मंजिल तक पहुंचने का क्रेज भी होता है ठोकरों से मिलने वाला नॉलेज भी और रास्तों के दौरान किया  एक्सपीरियंस  भी। तो बस रास्तों से कर लीजिए दोस्ती तो आसान हो जाएगी आपकी जिंदगी। जरा सोचिए जब आप अपने परिवार या दोस्तों के घर हुए किसी समारोह को याद करते हैं तो सबसे रोचक यादें कौन सी होती हैं,   वह होती हैं तैयारियों के दौरान की गई मस्ती,   शॉपिंग के दौरान एक्साइटमेंट और कुछ चीजें फाइनल करने के दौरान की खट्टी-मीठी नौंक-झौंक। इसी तरह जब कहीं घूमने जाते हैं तो ट्रेन,   बस या कार में हुई ठिठोली,   किसी मंदिर या महल की लंबी  चढ़ाई  के दौरान एक-दूसरे का सहारा बनना या यहां कि

यह है सफलता की A B C D

चित्र
  हम सभी जीवन में सफल होना चाहते हैं। इसके लिए हम सपने भी देखते हैं और मेहनत भी करते हैं लेकिन इन सबके बावजूद भी कई बार हमें सफलता नहीं मिलती। अगर कुछ सामान्य बातों का ध्यान रखा जाए तो आप सफलता भी हासिल करेंगे और इसका आनंद भी ले पाएंगे। आपको बस सफलता की A B C D सीखना है। A से एबिलिटी B से ब्रेक्स C से क्रिएटिविटी और D से डिसिजन को सीखकर आप सफलता हासिल कर सकते हैं। सफलता और असफलता में बस एक फर्क है। आप जो करना चाहते हैं आपके दिल में उस काम को करने की इच्छा रखते हैं और आप उसे करने की कोशिश करते हैं बस यह सफलता है। एक न एक दिन आप जरूर लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। दूसरी ओर आप कुछ करना चाहते हैं इच्छा भी है लेकिन कभी करने का डिसिजन नहीं ले पाए बस यही असफलता है। अगर आप अपनी योग्यता के अनुसार मिल रहे अवसरों को भुनाएंगे और रचनात्मकता के साथ उस काम को करेंगे। सही समय पर निर्णय लेंगे तो सफलता तय है। A से एबिलिटी यानी योग्यता सबसे पहले एबिलिटी यानी अपनी योग्यता को पहचानें , यह देखें कि आपके अंदर का कौन सा टेलेंट है। इस टेलेंट के अनुसार आप कौन सी नौकरी पूरी क्षमता से कर सकते है

अमीर बनने के लिए करना होगी माइंड की कंडिशनिंग…

चित्र
  हम सब ऐसी लाइफ जीना चाहते हैं कि जब भी शॉपिंग करने के लिए बाजार जाएं तो कोई चीज पसंद आने पर कभी प्राइज टैग नहीं देखना पड़े लेकिन क्या हम इसके लिए कोई व्यवहारिक प्रयास करते हैं... नहीं क्योंकि हमारा माइंडसेट ही वैसा नहीं है। हमारे दिमाग की कंडिशनिंग ऐसी है कि हम यह नहीं सीखना चाहते कि अमीर कैसे होते हैं , बल्कि यह सोचने लगते हैं कि गरीबी में जीते कैसे हैं या एडजस्ट कैसे करते हैं। यकीन मानिए एक बार इस एडजस्टमेंट की आदत पड़ गई तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आपको जरूरत है अपनी वैल्यू बढ़ाने की और अपने माइंड की कंडिशनिंग करने की। अगर आप इन दोनों काम को करने में सफल हो गए तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। दुनिया में मनी मैंनेजमेंट से संबंधित जीतने सिद्धांत हैं , उनका सार यह है कि अमीर व्यक्ति कभी पैसों के लिए काम नहीं करता , बल्कि पैसा उसके लिए काम करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि पैसा किसी के लिए कैसे काम कर सकता है , मैं समझाता हूं हम में से अधिकांश लोगों की सोच होती है कि अच्छी पढ़ाई बड़ा कॉलेज , फिर बड़ी नौकरी , अच्छी शादी , फिर स्टेटस के हिसाब से लोन लेकर घर , क्रेडिट कार्ड लेकर ल