*दिखावे को छोड़, सामना करें असलियत का*
आप जानते ही होंगे कि इंसान की उत्पत्ति बंदरों से हुई है। याने बंदर के कई फीचर्स इंसानों में आये हैं। वह शारीरिक बनावट हो या खाने के तरीके। धीरे-धीरे इंसान सभ्य समाज में अपने तौर-तरीकों को बेहतर करता गया लेकिन एक आदत अब भी इंसानों ने नहीं छोड़ी वह है नक़ल करने की। आपने बचपन में शायद नकलची बंदर की कहानी भी पढ़ी होगी। बंदरों में सबसे खास आदत होती है नकल करने की और उसी आदत को इंसान भी बखूबी निभा रहा है। आज के दौर में अगर हम देखें तो एक दूसरे की होड़ में हम खुद की वास्तविकता को भूलकर नकल के दिखावे में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। मतलब अगर किसी ने बड़ी गाड़ी खरीदी तो हमें उसकी नकल करना है, किसी ने बड़ा घर बनाया तो हमें उसकी नकल करना है, कोई समाज में ज्यादा पैसे खर्चा करता है तो हमें उसकी नकल करना है, कोई ऐशो आराम का दिखावा करता है तो हमें उसकी नकल करना है। बस इसी तरह हम अपनी वास्तविक जिंदगी और अपने मूल विचारों को छोड़कर एक दिखावे के आवरण को ओढ़े हुए हैं। कभी हम समाज में दिखावे के लिए ऐसा करते हैं तो कभी खुद को समाज के सामने पेश करने के लिए दिखावे का चोला ओढ़ लेते हैं। वास्तव में अगर आपको जीवन में क