संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जग में रह जाएंगे प्‍यारे तेरे बोल

चित्र
हम जीवन में अक्‍सर चाहते हैं कि लोग हमारी पीठ पीछे हमारे बारे में अच्‍छी बातें करें ,  यहां तक की हम यह भी सोच लेते हैं कि दुनिया से हमारे जाने के बाद रिश्‍तेदार ,  दोस्‍त और समाज हमारे अच्‍छे कार्यों को याद कर हमारी चर्चा करें लेकिन क्‍या हम अपने कार्यों का संचालन भी उसी तरह करते हैं ,  जैसा हम अपने संबंध में सुनना चाहते हैं ।  आज हम इसी बात पर संवाद करेंगे । वास्‍तव में  हमारे कार्य और व्‍यवहार हमारे पीछे हमारी चर्चा का कारण बनते हैं । हमेशा याद रखिए  इस दुनिया से चले जाने के बाद भी जग में रह जाते हैं सिर्फ हमारे कार्य और हमारे बोल… हम सबको एक दिन इस दुनिया से जाना है  कल्‍पना कीजिए किसी दिन हमें पता चले कि अब हम इस दुनिया में नहीं हैं। हमारी आत्‍मा शरीर को छोड़ चुकी है और हम आत्‍मा के रूप में इस दुनिया को देख रहे हैं।  उस समय आपके मन में क्‍या विचार आएंगे कि अरे मैंने कभी अपनी पत्‍नी से यह कहा ही नहीं कि तुम बहुत सुंदर हो ,  कभी अपने बच्‍चों की काबिलियत की तारीफ नहीं की ,  परिवार को यह बताया ही नहीं कि उनके भविष्‍य के लिए मैंने यह योजना बनाई है या खुद के लिए मैंने यह ट्रीप ,  फुड या

क्‍या आपका दिल भी बच्‍चा है जी

चित्र
कभी तितलियों के पीछे भागना तो कभी बरसात के पानी में अपनी नाव चलाना , कई बार गिरने के बाद भी पूरी लगन से साइकल चलाना सीख ना हो या झगड़ा हो जाने के कुछ देर बाद ही मुस्‍कुराकर उन्‍हीं लोगों के साथ फिर खेलने लगना… यह बातें सुनकर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि मैं बात कर रहा हूं बचपन की। जी हां बिंदास , चिंतामुक्‍त , मस्‍ती से भरा हुआ और आनंददायी बचपन। हम सभी बचपन को याद कर मुस्‍कुरा उठते हैं और सोचते हैं कि वो दिन भी क्‍या दिन थे लेकिन क्‍या कभी आपने सोचा कि वो दिन बदल क्‍यों गए , आप सोचेंगे क्‍योंकि हम बड़े हो गए लेकिन नहीं क्‍योंकि हमारे अंदर का बच्‍चा कहीं खो गया। जी हां अगर आप जिंदगी को खुलकर जीना चाहते हैं , मस्‍त रहना चाहते हैं और हर पल का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं तो अपने अंदर के बच्‍चे को हमेशा जिंदा रखिए , आज कुछ समय निकालकर खुद से पूछिए कि क्‍या आपका दिल भी बच्‍चा है  जी । कई बार हमें जीवन में केवल अंधकार दिखता है और हम परिस्थितियों के आगे हार मान लेते हैं। अब जरा सोचिए कि क्‍या कभी बचपन में हम हार मानते थे , नहीं। घरवालों से कोई बात मनवाना हो या साइकिल सीखना , दोस्‍तों के स