जीवन में शांति चाहिए तो करना पड़ेगा ''मन से संवाद''



हम सभी को जीवन में शांति चाहिए कभी हम इसे संसार में ढूंढते हैं तो कभी संन्‍यास में, कभी ध्‍यान में ढूंढते हैं तो कभी भजन में लेकिन जहां हम इसे ढूंढने जाते हैं मन कहता है कि शांति यहां नहीं वहां मिलेगी। असल में मन का स्‍वभाग ही हमें भ्रमित करना है, मन का स्‍वभाव ही है कि वह कहीं लगता नहीं, इसलिए मन को कहीं लगाने की कोशिश मत कीजिए। मन को समझने की कोशिश कीजिए और उससे संवाद कीजिए। तभी जीवन में आत्‍मीय शांति मिलेगी।

असल में हमारा मन रियालिटी और इमेजिनेशन में फर्क नहीं कर पाता, जैसे हम कोई सपना देखते हैं तो हम घबरा जाते हैं, पसीना आने लगता है, कभी-कभी तो हम चिल्‍लाने भी लगते हैं। हमारा मन इमेजिनेशन में भी हमारी बॉडी के साथ वैसा ही स्‍वभाव करता है जैसा रियालिटी में करता है। जैसे ही हमारा सपना खत्‍म होता है या नींद खुलती है तो हम वास्‍तव‍िकता को रिकॉल करते हैं और नॉर्मल हो जाते हैं, बस ऐसा ही हमें जीवन के साथ करना है। अगर आपके साथ कुछ बुरा हुआ, आपसे कोई गलती हुई या कोई बात आपके मन को कचोट रही है तो यह याद रखिए कि बीते हुए कल की बात को न हम बदल सकते हैं और न ही वह हमारे वर्तमान को प्रभावित कर सकती है। उसे किसी सपने की तरह भूल जाइये और जिंदादिली को रिकॉल कीजिए। अगर कोई अपना अब आपसे दूर चला गया है तो उसके साथ बिताए क्‍वालिटी टाइम को याद कीजिए, उसके जाने के दुख का तो कोई विकल्‍प नहीं लेकिन उसके साथ बिताए सुनहरे पल आपके चहरे पर मुस्‍कुराहट और दिल में राहत जरूर भर सकते हैं।


आपने अनुभव किया होगा कि मन जो चाहता है वह हो जाए तो लालसा बढ़ने लगती है और न हो तो पीड़ा। कभी मन हमें भगाता है तो कभी हम परिस्थितियों और विचारों से भागते हैं, ऐसे में शांति कभी नहीं मिलती।  हम अपने जीवन में कई मशीनों का उपयोग करते हैं, कम्‍प्‍यूटर, मोबाइलमाइक्रोवेव और स्‍मार्ट वॉच सहित अन्‍य… अब जरा गौर कीजिए की इन मशीनों का सबसे बेहतर उपयोग कौन कर पाता है, इनका बेहतर उपयोग वही कर पाता है जो इन्‍हें जातना है या समझता है। इसी तरह जब आप मन को जान जाएंगे, दिमाग को समझ पाएंगे और दिमाग में फंसे विचारों के द्वंद को समाप्‍त कर देंगे तभी हम इसका बेहतर उपयोग कर पाएंगे और आपको सच्‍ची शांति की ओर आगे बढ़ पाएंगे।

                        ऐसे करें अपने मन से संवाद

-    अब आप सोच रहे होंगे कि मन को समझें कैसे। मन के दो आयाम होते हैं एक तो मन से काम करना और दूसरा मन पर काम करना। मन से काम करना तो हमें आता है लेकिन मन पर काम करना हमें नहीं आता । मन पर काम करने के लिए उसे समझना होगा

-    कोई भी महान ज्ञान, व्‍यक्ति या दवा हमें शांत नहीं कर सकते। जब तक हम अपने मन से संवाद न कर लें। उदाहरण के लिए अगर आप दुखी हैं और कोई समझाए कि खुश रहना चाहिए तो यह ज्ञान महान है लेकिन व्‍यर्थ है, क्‍योंकि हमारा मन उस पर‍िस्थिति में इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं होगा।

-    जब भी मन कहे कि अरे मैं तो बर्बाद हो गया हूं, जीवन खत्‍म हो गया है, अब कोई राह नहीं बची है, मेरी गलती के कारण ऐसा हुआ है तो तुरंत यहां क्वेश्चन मार्क लगाओ और मन से संवाद करो मन में उठते सवालों से भागो मत, उनका जवाब दो।

-    हमारे मन में कुछ भी हो सकता है। डर, गुस्‍सा, ईगो, प्‍यार, नफरत या दुख। इससे संवाद करें, दिमाग में फंसे इन विचारों का सामना करें। किसी घटना को लेकर यह हमें भ्रमित करेंगे लेकिन जब आप इन्‍हें पूरी पॉजीटिव एनर्जी के साथ जवाब देने लगेंगे तो यह विचार धीरे-धीरे खत्‍म होने लगेंगे।

-    जब आप अपने मन से यह संवाद करेंगे तो अपने मन के स्‍वभाग को जान पाएंगे और जैसे ही मन के स्‍वभाव को जान लिया तो आपको जीवन में आत्‍मीय शांति मिल जाएगी।

खुश रह‍िएस्‍वस्‍थ रहिएविचारों की इस कलात्‍मक दुनिया में मेरे साथ बने रहिए ………………. आपका सुमित


टिप्पणियाँ

  1. अति सुन्दर अभिव्यक्ति, साधुवाद ।

    “मन के हारे हार है , मन के जीते जीत।”

    महत्वाकांक्षी होना अच्छी बात है किन्तु अति महत्वाकांक्षी होना घातक है ।

    मन संतोषी होना चाहिए, सफलता के लिए सीढ़ी दर सीढ़ी ऊपर चढ़ने के प्रयास करना चाहिए । जीवन में सफलता का कोई लघु मार्ग नहीं है ।

    यह मत सोचिए कि कोई ‘ लिफ़्ट ‘ करा देगा और आप सीधे ऊँचाइयों पर पहुँच जाएँगे ।

    मेहनत, लगन, आत्म-संतोष, पल प्रति पल अपने किए कार्य से संतुष्टि और पुनः नवाचारों के लिए प्रेरित रहना ही सफलता के मूल मंत्र हैं ।

    इसके साथ ही कुंठा, क्रोध, ईर्ष्या, लालच जैसी प्रवृत्तियों पर अंकुश रखना मनुष्य को शांति प्रदान करते हैं ।

    शांति की खोज में पुरुषार्थ से मुक्ति कोई उत्तम मार्ग नहीं है, संयमित जीवन के साथ प्राप्त सफलता व्यक्ति के जीवन में कुण्ठाएँ भी दूर करती है और शांति का मार्ग प्रशस्त करती है ।

    यही सम्यक् मार्ग है, मध्य-मार्गी सिद्धांत है और यही बुद्ध दर्शन है ।

    साधुवाद 🙏🙏🌹🌹

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में ऐसे काम करो कि ''खुद से नजर मिला सको''

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं

अगर स्‍मार्ट वर्क करना है तो ऐसे करें अपने टाइम को मैनेज