जीवन के आसमान में बनाईये खुशियों का इंद्रधनुष

 


 

मुझे यह काम करने में मजा नहीं आ रहा, मैं कुछ नया करना चाहता हूं, मैं नौकरी नहीं करना चाहता,  मैं डांस में अपना करियर बनाना चाहता हूं, मैं अपने करियर को फिर से शुरू करना चाहती हूं, मैं घर के काम के साथ कुछ क्रिएटिव करना चाहती हूं… आपने अक्‍सर लोगों को यह बात कहते सुना होगा या आप भी कई बार यह बातें सोचते होंगे लेकिन जैसे ही हमारे मन में कुछ नया व रचनात्‍मक करने का विचार आता है एक रूकावट उस जोश में बाधा बन जाती है ''लोग क्‍या कहेंगे'' बस यह सोचकर हम अपने दिल के अरमानों को खत्‍म कर लेते हैं लेकिन अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो यह गलत है आप खुशियों को टालने की जगह उन्‍हें जीने की कोशिश कीज‍िए। खुश रहने के लिए आपको किसी संसाधन की जरूरत नहीं है, केवल वह काम करें जिसे करने में आपको मजा आ रहा है, फिर जीवन के आसमान में आप खुशियों का इंद्रधनुष बना लेंगे

अगर आप छात्र हैं तो आपको लगता होगा कि डॉक्‍टर, इंजीनियर या सीए बन जाऊं, फिर खूब खुश रहूंगा। अगर आप व्‍यापारी हैं तो आपको लगता होगा कि बड़ी दुकान-गोदाम हो जाए तो फिर मजे करूंगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो सोचते होंगे कि एक बड़ा बंगला या कार ले लूं फिर सब बढि़या हो जाएगा। अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही ख्‍याल हैं तो उन लोगों को देखिए जो यह सब चीजें हासिल कर चुके हैं, क्‍या वे सब बहुत खुश हैं… आपको जबाव मिलेगा नहीं, क्‍योंकि उनके इन लक्ष्‍यों को पाते ही जीवन में नई चुनौतियां आ गई होंगी, अब सोचने वाली बात यह है कि या केवल कुछ हासिल कर लेना ही खुशी है, नहीं खुशी तो आपके अंदर है, यह आपको दिल की आवाज सुनने से मिलेगी



आज हम हर काम दुनिया को दिखाने के लिए करते हैं, हमारा दिल कुछ ओर करने को कहता है लेकिन दुनिया के सामने अपनी इमेज बनाने के चक्‍कर में हम वैसे बन जाते हैं जैसे हम नहीं हैं हम वह करते हैं जो दुनिया हमें करते देखना चाहती है ऐसे में हमारी वास्‍तविकता गुम हो जाती है कई बार हमारा दिल कहता है कि हम वह करें जो दिल कह रहा है लेकिन सामाजिक ताने-बाने में बुने अपने जीवन में कई बार खुले आकाश की ओर बढ़ते कदमों को हम रोक लेते हैं, ऐसा मत कीजिए, खुल के जीना सीखिए हर अविष्‍कार, नए विचार और नई राह चुनकर किया गया कार्य पहले लोगों को पागलपन लगता है लेकिन जब आप ऐसी राह पर आगे बढ़ते हैं तो कुछ समय बाद दुनिया आपको फॉलो करती है

कई बार हम कुछ नया, रचनात्‍मक या अलग करते हैं लेकिन सफल नहीं होते तो हम ओर डर जाते हैं और उस बारे में सोचना ही छोड़ देते हैं, ऐसा मत कीजिए जरा सोचिए आपको बहुत अच्‍छी गाड़ी चलाते आती है, आप अपने शहर की गलियों से लेकर हाइ्रवे तक फर्राटेदार गाड़ी चला लेते हैं लेकिन कभी कोई दुर्घटना हो गई तो क्‍या आप गाड़ी चलना छोड़ देंगे नहीं न, आप थोड़ी सावधानी बरतेंगे और उस गलती को नहीं दोहराएंगे जो पहले हो गई थी, बस जीवन में भी ऐसा ही कीजिए

 


याद रखिये लोगों को आपकी फिक्र नहीं है, उन्‍हें बस आपकी खबर है। आप जीवन में कुछ भी करें उन्‍हें जो कहना है वह कहेंगे ही, इसलिए उनके बारे में सोचना छोड़ दीजिएआप वह करें जो आपका पैशन है, जो आपका दिल कह रहा है, जो आप हमेशा से करना चाहते हैं और कुछ समझ नहीं आए तो अपनी भागदौड़ भरी दिनचर्या से थोड़ा सा समय निकालिए, घूमने जाईए, पतंग उड़ाईए, अपनी हॉबी को जीवन में उतारिए, दोस्‍तों से मिलिए, अपने पेशे के साथ वह काम भी कीज‍िए जो आपको खुशी दे, आपको एक अलग ही संतोष मिलेगा जो खुशी के इंद्रधनुषीय रंग में नजर आएगाअगर आप ऐसा करेंगे तो यकीन मानिए आप जिंदगी काटेंगे नहीं इसे जीएंगे क्‍यों कि जीना इसी का नाम है

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही उत्तम ,यह आलेख नया करने की प्रेरणा अवश्य ही देगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. नई आशा और उर्जा का प्रवाह कर जीवन को आनंदित करने वाला लेख, इससे श्री, पुरानी पीढ़ी दोनों ही लाभान्वित होंगे। आपकों साधू वाद 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. अति सुन्दर सुमित
    *" When you truly believe that you deserve the success,your mind will generate many ways to achieve it."*
    🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बात है सुमित अवस्थी जी बहुत ही शानदार शानदार नई उत्साह से भरा उमंग से भरा सही दिशा में जाने का मार्ग आपने जो प्रेरित किया है यकीनन जिंदगी के आसमान में नए इंद्रधनुष की रंगीन जिंदगी जीने का अवसर मिलेगा बहुत-बहुत आभार धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छे लेख से जीवन मे उलझन कम होती है आगे बढने का रास्ता सूझता है। शानदार लेख।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छा लिखते हो सुमित। इसी तरह लिखते रहो।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुमित जी बहुत सराहनीय लेख है

    जवाब देंहटाएं
  8. cgqr lqUnjA Well said
    ;s gj O;fDr dh lcls cM+h detksjh gS fd og nwljksa ds fglkc ls dke djrk gSA nqfu;k dk ^^lcls cM+k jksx & D;k dgsaxs yksx**A vius thou esa lcls lQy ogh gksrs gSa tks vius fny dh ckr lqudj dke djrs gSa fcuk yksxksa dh fpUrk fd;s D;ksafd rc os viuk 100% iz;kl nsrs gSaA



    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में ऐसे काम करो कि ''खुद से नजर मिला सको''

अगर स्‍मार्ट वर्क करना है तो ऐसे करें अपने टाइम को मैनेज

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं