नतीजों के सपनों में नहीं, काम की लगन में लाएं "सकारात्‍मकता"

 




आपने एक शब्‍द सुना होगा सकारात्‍मक सोच या पॉजीटिव थिंकिंग छात्र हो या खिलाड़ी, नौकरीपेशा हो या व्‍यापारी हर कोई अपने जीवन में सकारात्‍मक सोच लाना चाहता है, दूसरी ओर कोच हो या शिक्षक हर कोई अपने अनुयायी को सकारात्‍मक सोच की घुट्टी पिलाना चाहता है लेकिन इस प्रक्रिया में हम थोड़ी सी गलती करते हैं सकारात्‍मक सोच का अर्थ है अपने काम को सकारात्‍मक बनाना न की केवल नतीजों के सकारात्‍मक सपनों में खो जाना हम अपने कर्म, लगन और व्‍यवहार को सकारात्‍मक करने की जगह केवल मन चाहे नतीजे के सकारात्‍मक सपने पर फोकस करने लगते हैं और सोचतें हैं कि यह हमारी पॉजीटिव थिंकिंग हैं। ऐसे में हमारे सफलता के प्रयास में कमी आ जाती है और हमारे सपनों का महल गिर जाता है, फिर हम टूटने लगते हैं नकारात्‍मकता हम पर हावी हो जाती है ऐसे में जरूरत है कि हम सकारात्‍मकता के वास्‍तविक अर्थ को समझें सकारात्‍मक सोच यह है कि हम अपनी काबिलियत पर विश्‍वास करें, लगन से काम में जुटें और पूरी ऊर्जा से काम को पूरा करें फिर नतीजे अपने आप सकारात्मक हो जाएंगे

जीवन में सकारात्‍मक सोच का होना बहुत जरूरी है यह भी सच है कि सकारात्‍मक सोच वाले व्‍यक्ति तेजी से आगे बढ़ते हैं व लक्ष्‍य को हासिल करते हैं लेकिन हमें समझना होगा कि सकारात्‍मक सोच है क्‍या… कुछ लोग कहते हैं जो मैं जीवन में जो पाना चाहता हूं वह मुझे मिल जाएगा, कुछ कहते हैं जैसा में सोच रहा हूं मेरे साथ वैसा ही होगा या कुछ कहते हैं मेरे साथ जीवन में कुछ बुरा हो ही सकता…अगर इस तरह के विचारों को आप सकारात्‍मक सोच मान रहे हैं तो मेरे अनुसार आप गलत हैंकेवल नतीजों के हसीन सपनों को लेकर खुशफहमी पाल लेना सकारात्‍मकता नहीं है। सकारात्‍मक सोच का सही अर्थ है अपने प्रयासों को लेकर सकारात्‍मक होना, ऊर्जावान होना और लगनशील होना जीवन में आसपास के हालातों से असंतुष्‍ट नहीं होना और अपना 100 प्रतिशन देकर किसी काम में जोश व जूनून के साथ जुटे रहना भी सकारात्‍मक सोच है



आप सभी ने कभी न कभी क्रिकेट जरूर खेला होगा जब हम किसी बॉल को मिस कर जाते हैं तो क्‍या मैदान छोड़कर चले जाते हैं, नहीं… हम अगली बॉल का इंतजार करते हैं और उस पर शॉट लगाने के लिए फोकस होते हैंऐसे ही अगर किसी बॉल पर छक्‍का मार देते हैं तो क्‍या नाचते हुए मैदान से बाहर चले जाते हैं, नहीं ना, फिर अगली बॉल का इंतजार करते हैं और बेहतर शॉट लगाने की योजना बनाते हैं जीवन के क्रिकेट में जब तक हम जीवित हैं तब तक हम कभी आऊट नहीं होते न ही कभी गेंद खत्‍म होती हैं, सफलता रूपी रन बनाने के लिए अवसर रूपी गेंद लगातार आती रहती हैं जीवन में बस इस एप्रोच की जरूरत है कि कोई अवसर छूट गया तो उसका अफसोस न करें, न ही जीवन से हार मानें, बल्कि अगले अवसर पर फोकस करें इसी तरह अगर कोई सफलता मिल गई तो उसकी आत्‍ममुग्‍धता में खोएं नहीं बल्कि अगली सफलता के लिए रास्‍ता तैयार करने में जुट जाएं… यही सकारात्‍मकता है

अगर आप छात्र हैं और आपने लक्ष्‍य बनाया कि मुझे 95 प्रतिशत अंक हासिल करना है लेकिन आप लक्ष्‍य से पिछड़ गए तो हतोत्‍साहित न हों क्‍योंकि जिंदगी की गेंदबाजी जारी है, अगली गेंद पर इससे बेहतर प्रदर्शन का अवसर खुला है अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्‍यू देने गए हैं तो यह मत सोचिए कि नौकरी मुझे मिलेगी या नहीं, बल्कि यह सोचिए कि इस संस्‍थान को आगे बढ़ाने के लिए मैं क्‍या-क्‍या कर सकता हूं अपना 100 प्रतिशत कैसे दे सकता हूं यह उत्‍साह आपके व्‍यवहार में नजर आएगा और नौकरी आपको जरूर मिलेगी। स्‍वयं को काबिल बनाने में सकारात्‍मक सोच रखिए, नतीजे खुद-ब-खुद ही सकारात्‍मक आ जाएंगे



जीवन में सकारात्‍मक बदलाव के लिए आप खुद पर हमेशा भरोसा करें, लोगों की नकारात्‍मक बातों पर ध्‍यान न दें, किसी से खुद को कंपेयर न करें आपका जीवन आपके दृष्टिकोण पर निर्भर करता है, जीवन में हमेशा याद रखें कि दुनिया आपके अनुसार अपने दृश्‍य नहीं बदलेगी लेकिन आप अपनी दृष्‍टी को सकारात्‍मक कर दुनिया को हसीन बना सकते हैं

टिप्पणियाँ

  1. अरे क्या बात है आज का यह टिप्स तो ऐसा लग रहा है मेरे ऊपर सटीक बैठता है जो मार्गदर्शन आपने आज दिया है यकीनन जीवन में नई सकारात्मकता की ओर सोचने को प्रेरित करता है मैं आप से यही अनुरोध करूंगा इसी प्रकार सभी लोगों के जीवन में सकारात्मक सोच का प्रवाह करते रहे बहुत अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  2. कोई अवसर छूट गया तो उसका अफसोस न करें, बल्कि अगले अवसर पर फोकस करें। 👌👍

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब, सही बात लिखी सुमित भाई आपने! में सहमत हूँ आपसे।

    जवाब देंहटाएं
  4. 👌बहुत सुंदर रचना सुमित भैया

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय सुमित भाई आपने बहुत ही अमूल्य बात कही है यदि हर व्यक्ति यही सोचे और यही निर्देश और विचारों को अपने दिल दिमाग मैं उतार ले तो उसे किसी भी सफलता से रोका नहीं जा सकता बहुत ही उत्तम विचार और अपने विचार को हमेशा यूं ही व्यक्त करते रहे ताकि 1000 नहीं यदि 10 व्यक्ति पर आपके विचार को सुनता है तो वह व्यक्ति के जीवन विकास ही विकास हो प्रचुर मात्रा में ऊर्जा आएगी जय श्री दादाजी की

    जवाब देंहटाएं
  6. 🙏🙏परिणाम प्राप्ति तक का संकल्प सकारात्मक सोच हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर डाली मजबूत हो तो उस पर नया फूल खिल सकता है उसी तरह ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते मगर हौसलें व विश्वास से आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. रात कितनी भी लम्बी क्यूं न हो,वह सुबह को कब रोक पायी है। आपके सकारात्मक लेख लोगों को प्रेरणा देंगे।

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रेरणादायी आलेख सटीक उदाहरणों के साथ,

    जवाब देंहटाएं
  10. आपका ये ब्लॉग बहुत ही अच्छा और विचारणीय है। सकारत्मक परिणाम के लिए सकारत्मक रहना ही आज का मानसिक हल है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन में ऐसे काम करो कि ''खुद से नजर मिला सको''

अगर स्‍मार्ट वर्क करना है तो ऐसे करें अपने टाइम को मैनेज

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं