संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आपकी नौकरी सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी पहचान है

चित्र
  शिद्दत से किया हर काम बढ़ाएगा जीवन में आगे  जीवन में आप भले नौकरी कर रहे हों या व्यवसाय। अपने काम को केवल आजीविका का साधन मत समझिये। जब काम पर जाएं तो ऐसे समझिये कि मंदिर जा रहे हों। आपकी नौकरी या व्यवसाय सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं बल्कि आपकी पहचान है। अपने काम को जुनून बनाइए। आपकी कार्य-नैतिकता ऐसी हो जो मिसाल कायम करे। हमेशा अपने काम को बेहतर से बेहतरीन करने की ललक हो और साथ ही सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की नेतृत्व क्षमता भी। यही वो रास्ता है जहाँ आप स्वयं भी चमकेंगे और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे। कई बार मैंने लोगों को बोलते सुना है कि जितना पैसा मिलता है उतना काम करना चाहिये लेकिन यह दुनिया की सबसे खतरनाक और पतन की ओर ले जाने वाली लाइन है। मैं अपने करियर में 15 साल के अनुभवों के आधार पर कह सकता हूं कि पैसा हमेशा सेकंडरी होना चाहिए। आप जो काम कर रहे हैं, जितना पैसा आपको मिल रहा है, उससे ज़्यादा वैल्यू कॉन्ट्रिब्यूट करने की कोशिश कीजिए। अगर आपकी तनख्वाह ₹50,000 है, तो ₹5 लाख का काम करके दिखाइए। मेरा भरोसा कीजिए, एक दिन आपकी तनख्वाह ₹5 लाख हो जाएगी। और जिस दिन वह ₹5 ल...